झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

गिरिडीह में सर्किट हाउस के अंदर सीएम, बाहर जल सहिया करती रहीं नारेबाजी - जल सहिया का प्रदर्शन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 8:14 PM IST

Jal Sahiya protest in Giridih. गिरिडीह में सीएम चंपई की मौजूदगी में सर्किट हाउस के बाहर जल सहिया का प्रदर्शन हुआ. अपनी न्यूनतम वेतनमान की मांग को लेकर जल सहिया सर्किट हाउस के बाहर जमा हो गयीं और जमकर नारेबाजी की. अबुआ आवास योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सर्किट हाउस पहुंचे थे. इसी बीच बाहर जल सहिया का जमावड़ा लग गया. यहां गेट के बाहर जल सहिया द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगीं. प्रदर्शन कर रहीं जल सहिया का कहना है कि उन्होंने सरकार के निर्देश पर काम किया लेकिन उन्हें बगैर मानदेय के रखा जा रहा है. उनका कहना है कि उन्हें न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए, इसे लेकर वे लोग लगातार आंदोलन कर रही हैं. जल सहिया का कहना है कि जब तक उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं मिलेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. काफी हो-हंगामे के बाद पदाधिकारियों के समझाने पर जल सहिया सर्किट हाउस की गेट से हटीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details