नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: बीजेपी ने हंस राज हंस का टिकट काट, इन पर जताया भरोसा- जानिये कौन है योगेंद्र चंदोलिया - Bjp candidate yogendra chandolia
Published : Mar 16, 2024, 10:50 AM IST
नई दिल्ली: राजधानी की सातों लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर बीजेपी ने इस बार गायक हंसराज हंस का टिकट काटकर दिल्ली भाजपा प्रदेश में महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि योगेंद्र चंदोलिया के पास अच्छा खासा राजनीतिक अनुभव है. योगेंद्र चंदोलिया पूर्व मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. योगेंद्र चंदौलिया दो बार निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. 56 साल के योगेंद्र चंदोलिया पूर्व में दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. साल 2015 और 2020 में दिल्ली की करोल बाग सीट से चंदोलिया चुनावी मैदान में उतरे. दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बार पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया है, टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत संवाददाता निखिल कुमार ने योगेंद्र चंदोलिया से खास बातचीत की है. बता दें कि उत्तर पश्चिम दिल्ली आरक्षित लोकसभा सीट है. ये सीट गठबंधन के खाते से कांग्रेस पार्टी के हिस्से में आई है. हालांकि अभी कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है.