कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सैकड़ों लोगों ने किया योग, दिया 'योग करो निरोग रहो' का संदेश - International Yoga Day 2024 - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024
Published : Jun 21, 2024, 12:49 PM IST
नई दिल्ली: दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने योग किया. योगा करने पहुंची पिंकी गोयल ने बताया की वह शाहदरा ईस्ट दिल्ली से यहां योग करने के लिए आई हैं, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग हर समस्या का समाधान है. इसे सिर्फ 21 जून तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ रहें. वहीं, करण जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है उन्होंने बताया कि वाकई में योग करने से अनेक फायदे होते हैं आपके अंदर स्ट्रेस नहीं रहेगी एक्टिव रहेंगे निरंतर योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है.