लड्डूयों से तौली गईं कुलपति रेणू जैन, खुशी में कर्मचारियों ने दिया तोहफा - Indore University Vice Chancellor - INDORE UNIVERSITY VICE CHANCELLOR
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 27, 2024, 9:38 PM IST
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर विश्वविद्यालय में हमेशा छात्रों और कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन या अन्य कार्यक्रमों का माहौल नजर आता रहा है. वहीं शुक्रवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक अलग माहौल नजर आया. यहां विश्वविद्यालय कि कुलगुरु डॉ. रेनू जैन को शुक्रवार को विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में कर्मचारियों द्वारा लड्डुओं से तौला गया. दरअसल, कुलगुरु डॉ. रेनू जैन का कार्यकाल 28 सितंबर को समाप्त हो रहा है. उसी के चलते कर्मचारियों ने उन्हें लड्डुओं से तोला . लड्डुओं से तौले जाने के बाद कुलगुरु ने कहा कि "इस तरह का सम्मान पाकर मैं बेहद खुश हूं." वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. अधिकारियों का कहना है कि "कुलगुरु ने अपने कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण कार्य किए गए है. उन्होंने समय समय पर कर्मचारियों के हित में फैसला लिया है.