मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कैलाश विजयवर्गीय की वार्निंग से डरी पुलिस, मादक पदार्थों तस्करों के घरों पर दी दबिश - Indore Police on Drug Supplier - INDORE POLICE ON DRUG SUPPLIER

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:17 PM IST

इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. मंत्री ने चेतावनी भी दी थी कि यदि तस्करी करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री की चेतावनी के बाद पुलिस ने बाणगंगा क्षेत्र के भागीरथपुरा में डॉग स्कॉट के साथ सर्चिंग अभियान चलाया और कई घरों में दबिश दी. दरअसल इंदौर में तमाम आपराधिक वारदातों में 90% अपराध अवैध रूप से बिकने वाले नशे के सेवन के कारण ही सामने आए हैं. इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी से कुछ महिलाओं ने नशेड़ियों के खिलाफ शिकायत की थी. मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने लगातार सर्चिंग अभियान चलाया. एसीपी धैर्य सिंह येवले का कहना है कि, ''अभी सर्चिंग अभियान जारी है, नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध नशीले पदार्थों को बेचने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details