प्रसिद्ध गायिका को मिला लता मंगेशकर अलंकरण, मोहन यादव ने तारिफ में कही ये बात - Indore Lata Mangeshkar Honor - INDORE LATA MANGESHKAR HONOR
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 29, 2024, 4:22 PM IST
|Updated : Sep 29, 2024, 10:38 PM IST
इंदौर: मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित सम्मान 'लता मंगेशकर अलंकरण' से 2 कलाकारों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह इंदौर के लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संगीत निर्देशन के क्षेत्र में उत्तम सिंह और पार्श्व गायन में के. एस. चित्रा को लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया. दोनों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 2 लाख कि नगद सम्मान राशि देकर सम्मानित किया. डॉ. यादव ने कहा, ''हाउस ऑफ कॉमन में अपनी प्रस्तुति से पहले लता दीदी और अब के. एस. चित्रा ने भारत का गौरव बढ़ाया है. आज इन कलाकारों को सम्मानित करते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. दोनों कलाकार संगीत के विश्वविद्यालय के रूप में हैं.'' कार्यक्रम में के. एस. चित्रा ने मधुर प्रस्तुति भी दी. समारोह में सीएम के अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्रि ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्थानीय सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.