आंध्र प्रदेश के नल्लामाला जंगल में 154 साल बाद देखा गया भारतीय जंगली बाइसन - Indian Wild Bison Spotted - INDIAN WILD BISON SPOTTED
Published : Jul 3, 2024, 6:30 PM IST
आंध्र प्रदेश के नांद्याला जिले के नल्लामाला जंगल में 154 साल बाद जंगली बाइसन देखा गया. आत्माकुरु वन प्रभाग के बैरलुटी रेंज में लगे कैमरा ट्रैप में इसके वीडियो रिकॉर्ड किए गए. हमारे देश के पश्चिमी घाट में घूमने वाले जंगली बाइसन को नल्लामाला में देखे जाने से वनकर्मी हैरान हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह 1870 के बाद फिर से दिखाई दिए हैं. आत्माकुरु वन प्रभाग के उप निदेशक साईबाबा ने कहा कि जंगली बाइसन को इस साल जनवरी में वेलुगोडु रेंज में पहली बार देखा गया था. वहां से यह पिछले महीने बायरलुटी रेंज में आया था. ऐसा माना जाता है कि यह जंगली बाइसन कर्नाटक की तरफ से कृष्णा नदी पार करके नल्लामाला में घुसा था.