मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाली तिरंगा रैली, लगाए भारत माता के जयकारे - Independence day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024
Published : Aug 15, 2024, 6:49 PM IST
धौलपुर : 15 अगस्त की संध्या पर सरमथुरा कस्बे के मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा रैली निकाली. हाथों में तिरंगा लेकर मुस्लिम समाज के युवाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाकर अमन, चैन और भाईचारे का संदेश दिया है. मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सगीरूद्दीन खान ने बताया कि देश की हिफाजत करना सभी वर्ग, सभी धर्म एवं सभी समुदाय के लोगों की जिम्मेदारी बनती है. विरोधी ताकत इस देश की एकता और अखंडता को कभी भी भिन्न नहीं कर सकती हैं. इस दौरान युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर जोश और उमंग के साथ भारत माता के नारे लगाए. तिरंगा रैली का कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया.