वायुसेना की अग्निवीर वायु वूमेन ड्रिल टीम का प्रदर्शन - IAF Agniveer Vayu Women - IAF AGNIVEER VAYU WOMEN
Published : Sep 7, 2024, 3:37 PM IST
तरंग शक्ति 2024 के तहत शनिवार को ओपन डे पर आयोजित एअर शो में सूर्य कीरण विमानों का प्रदर्शन तो आकर्षण था ही, इस शो में सबसे पहले हुए ड्रिल में भारतीय वायुसेना की अग्निवीर वायु वूमेन की ड्रिल टीम ने भी संगीत पर अनुशासनात्मक लय जुगलबंदी की जोरदार प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. इस ड्रिल टीम में कुल 29 महिला अग्निवीर शामिल हैं, जो पुरुषों की ड्रिल टीम की तरह ही प्रदर्शन करती हैं. सिर्फ इनके पास राइफल नहीं है. बिना राइफल के भी सदे हुए कदमों के साथ ड्रिलिंग का नजरा सबको आकर्षित करता हैं. देश में रक्षा विभाग के बडे आयोजन में इनकी प्रस्तुति होती हैं. जोधपुर में इस टीम का पहली बार प्रदर्शन हुआ है.