पंजाबी गाने पर जमकर थिरके मंत्री महिपाल ढांडा, वीडियो आया सामने, आपने देखा क्या? - MAHIPAL DHADA DANCED VIDEO
Published : Dec 7, 2024, 2:11 PM IST
पानीपत: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पंजाबी गाने पर जमकर डांस किया है. शिक्षा मंत्री ने पंजाबी गाना "कोई भी कील सपेरा ले जुगा, नी नाग सांभ लै जुल्फा दे" गाने के बोल पर ठीक उसी तरह का स्टेप किया है, जैसा रियल गाने में है. मंत्री का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मंत्री के डांस का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देख सभी उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का ये वीडियो उनके साले की शादी का है. खोतपुरा गांव में अपने साले की शादी के दौरान उन्होंने जमकर ठुमके लगाए. डांस कर रहे ढांडा पर लोग नोट उड़ाने लगे, तो उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की अपील की. डांस के दौरान मंत्री ने अपने साढ़ू को भी डांस के लिए बुलाया, तो ढांडा के सबसे करीबी दोस्तों में एक राजीव जैन साढू को डांस फ्लोर पर लेकर आए. इसके बाद वहां सभी ने खूब डांस किया. करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रहने के बाद मंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के लिए निकल गए.