मामूली बात पर तिलमिलाया रिटायर्ड फौजी, पड़ोसियों पर कर दी फायरिंग, एक महिला सहित तीन लोग घायल - gwalior firing case - GWALIOR FIRING CASE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 13, 2024, 2:47 PM IST
ग्वालियर। महाराजपुरा क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक रिटायर्ड फौजी ने कुछ लोगों पर फायरिंग कर दी. रिटायर्ड फौजी यशवीर भदोरिया महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर इलाके में रहता है. यहीं पड़ोस में धर्मवीर सिंह और राजवीर सिंह भी रहते हैं. रविवार शाम को बिजली के ट्रांसफार्मर पर तार डालने को लेकर दोनों पड़ोसियों में विवाद हुआ था. उस समय मामला किसी तरह निपट गया था, लेकिन बाद में सोमवार सुबह रिटायर्ड फौजी यशवीर भदोरिया ने अपनी बंदूक निकाली और उसने राजवीर, धर्मवीर और संजना सहित अन्य लोगों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें दोनों पुरुषों की हालत गंभीर बताई गई है. उनके सीने और पेट में गोलियां लगी हैं. जबकि महिला को हाथ में गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ खाली खोखे भी बरामद किए हैं. इस बीच में रिटायर्ड फौजी यशवीर भदोरिया भाग निकला. महाराजपुरा पुलिस ने रिटायर्ड फौजी सहित 3 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है.