टीआई के भाई के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस की गिरफ्त में बदमाश - Firing in Gwalior - FIRING IN GWALIOR
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 22, 2024, 2:08 PM IST
ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके एक युवक द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. गाली गलौज करते हुए एक मकान पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि पुलिस इंस्पेक्टर और मुरैना में पदस्थ कोतवाली टीआई रामबाबू यादव के बड़े भाई राम अवतार यादव के घर यह फायरिंग की घटना हुई है और फायरिंग का आरोप आनंद यादव नाम के युवक पर लगा है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आनंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश काफी देर तक घास मंडी इलाके में राम अवतार यादव के घर के बाहर गाली गलौज करता रहा और बाद में उसने दो बार देसी तमंचे से फायर किए. आनंद यादव पर आरोप है कि उसने पिछले दिनों राम अवतार यादव के साथ कोई विवाद होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नंद यादव पर पहले भी कई मामले दर्ज बताए गए हैं.