उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

राज्यसभा सांसद बनने के बाद गृह जनपद पहुंची संगीता बिंद जोरदार स्वागत, कहा-हर वर्ग मोदीमय - Newly elected Rajya Sabha MP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:41 PM IST

गाजीपुर: राज्यसभा से नवनिर्वाचित सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ. संगीता बलवंत गुरुवार को सांसद बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंची. जहां उनका समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने बड़े बुजुर्गों और कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लिया. वहीं बीजेपी दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. संगीता ने कहा कि, बीजेपी ने राज्यसभा की दस सीटों में आठ सीटों पर विजय पताका फहराया है. गाजीपुर लोकसभा सीट पर पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि,कमल का निशान ही प्रत्याशी है. वहीं गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सवाल पर संगीता ने कहा कि विपक्ष का काम है कहना. उनके मुखिया सिर्फ पीडीए की बात करते हैं, लेकिन 8 में से 4 पीडीए वर्ग के सदस्यों को बीजेपी ने उच्च सदन में भेजा है. इसलिए आज हर जाति, वर्ग और मजहब के लोग मोदी मय हो चुके हैं. 

 

ABOUT THE AUTHOR

...view details