उदयपुर में 30 फीट के गोवर्धन भगवान की पूजा, निभाई गई सालों पुरानी परंपरा
Published : Nov 2, 2024, 1:40 PM IST
उदयपुर : आज गोवर्धन पूजा के साथ महिलाओं ने अपने दिन की शुरुआत की. खेखरे के पर्व के मौके पर उदयपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में स्थित गौ शाला में उदयपुर के सबसे बड़े गोवर्धन को बनाया गया. करीब 30 फीट के गोवर्धन की पूजा की गई. बाद में गोशाला की गायों के साथ ग्वालों ने खेल खेला. इसके बाद उन्हें गोशाला से बाहर छोड़ा गया, जो गोबर के बने गोवर्धन के ऊपर होते हुए गोशाला से बाहर निकलीं. पारंपरिक रिति-रिवाजों के अनुसार गोवर्धन की पूजा करने के बाद गायों को गोवर्धन के उपर से निकाला जाता है. बरसों से चली आ रही इस परंपरा में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है.