गणेश चतुर्थी के पहले दिन गणेश पंडालों में रही कार्यक्रमों की धूम - Ganesh Chaturthi 2024 - GANESH CHATURTHI 2024
Published : Sep 8, 2024, 9:48 AM IST
बाड़मेर : गणेश चतुर्थी के 10 दिवसीय उत्सव का आगाज शनिवार को बड़े धूमधाम के साथ हुआ. ढोल नगाड़ों के साथ घरों से लेकर गली मोहल्लों में गणपति बप्पा की शुभ मुहूर्त में स्थापना की गई. शहर के कल्याणपुरा में बप्पा की आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया, जिसके बाद बच्चों के लिए गेंद पासिंग गेम ओर अग्रवाल गली में म्यूजिकल चेयर सहित अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. गणेश चतुर्थी के पहले दिन भक्तों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. शनिवार देर रात तक गणेश पंडालों में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा है.