पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने किया मतदान, आम लोगों को भी मतदान के प्रति किया जागरूक - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 13, 2024, 1:22 PM IST
लोहरदगा: लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है. लोहरदगा लोकसभा सीट के विभिन्न बूथों पर सुबह से ही मतदान जारी है. आम मतदाताओं के साथ-साथ खास लोग भी मतदान के लिए आगे आ रहे हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी मतदान किया है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के थाना टोली बालिका मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 279 पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान करने के बाद धीरज प्रसाद साहू ने आम मतदाताओं से भी राष्ट्रहित में मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.