लक्सर में विशाल अजगर को देख कांप गई लोगों की रूह, देखें वीडियो - Python Rescue in Laksar - PYTHON RESCUE IN LAKSAR
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 7, 2024, 4:10 PM IST
लक्सर क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव से सटे एक खेत में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर विशालकाय अजगर को जंगल में छोड़ा, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. अजगर निकालने की सूचना से खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग लक्सर को दी. ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मचारी गुरजंट सिंह टीम को लेकर मौके पर पहुंचे.बता दें कि क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने से जीव जंतु भी परेशान हैं. जो भोजन व गर्मी से तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं. गर्मी से तालाब,नदियों का पानी कम हो गया है. वहीं उत्तराखंड के जंगल आग से धधक रहे हैं, कई इलाकों में आग से धुंध छाई हुई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मियों दिन-रात जुटे हुए हैं. लेकिन संसाधनों की कमी आड़े आ रही है.
पढ़ें-चामराजनगर के गांवों में गन्ने के खेतों में मिले दो विशाल अजगर, देखें वीडियो