रेवाड़ी में 5 ट्रालों की बैटरी ले भागे चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद - STOLEN IN REWARI
Published : Dec 9, 2024, 8:24 AM IST
रेवाड़ी: रेवाड़ी में बढ़ते ठंड के बीच चोरों का आतंक जारी है. देर रात चोरों ने रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित खोरी रेलवे स्टेशन के पास खड़े 5 ट्रालों से 10 बैटरी चोरी कर लिए. चोरी की शिकायत कुंड चौकी पुलिस को दी गई. पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं, चोरों की हरकत धर्म कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि चोर वाहन से आए और चोरी के बाद वापस अपने वाहन से चले गए. फुटेज में चोर का चेहरा और वाहन नंबर साफ दिख नहीं रहा है. वहीं, रेवाड़ी जिले के गांव टींट के महेश कुमार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. महेश ने पुलिस को बताया कि उसने एक ट्राला लिया है, जिसे वह खुद चलाता है. उसने शाम को अपना ट्राला खोरी बस स्टैंड पर खड़ा किया था. सुबह जब वह ट्राला के पास पहुंचा, तो ट्राला स्टार्ट नहीं हुआ. ट्राला चैक करने पर पता चला कि ट्राला से रात को बैटरी चोरी हो गई. चोर वहां खड़े 5 ट्रालों से 10 बैटरी चोरी कर ले गए.