झालावाड़ में दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - आग की लपटें
Published : Oct 27, 2024, 12:07 PM IST
झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे में शनिवार रात बस स्टैंड इलाके में स्थित कृषि यंत्रों की एक दुकान में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने दुकान के अधिकांश हिस्से को अपने चपेट में ले लिया. आग के तांडव से दुकान में रखे कृषि यंत्र पूरी तरह जल कर राख हो गए. इधर मामले में जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना अधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि रात को बस स्टैंड इलाके में कृषि यंत्रों की एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी के द्वारा बुझा दिया गया. दुकान में हुए नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है. आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल आग लगने की घटना को लेकर झालरापाटन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.