चलती गाड़ी बनी आग का गोला, कुछ ही देर में हुआ जोरदार धमाका, फिर...
Published : Nov 7, 2024, 10:41 AM IST
बहरोड : जिले के बानसूर के देवशन में बुधवार देर रात चलती गाड़ी में अचानक से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते कार आग का गोला बल गई. कार चालक बर्डोद निवासी राजेश सैनी ने बताया कि वो गांव से बानसूर जा रहा था. तभी देवसन गांव के पास पहुंचते ही गाड़ी में आग लग गई. समय रहते उसने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में कुछ पल बाद जोरदार धमाका हुआ. सूचना पर हरसोरा थाना पुलिस और बानसूर नगरपालिका दमकल मौके पर पहुंची. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन कार जलकर राख हो गई थी.