Video: गढ़वा डीसी कार्यालय में लगी आग, कर्मियों के बीच मची अफरा-तफरी - Fire in Garhwa Collectorate - FIRE IN GARHWA COLLECTORATE
Published : Apr 2, 2024, 8:12 PM IST
गढ़वा/पलामूः गढ़वा डीसी कार्यालय में मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई. अधिकारियों ने आग लगने की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार गढ़वा समाहरणालय स्थित डीसी के चेंबर के पास फ्रिज रखी हुई थी. मंगलवार दोपहर अचानक फ्रिज में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे कार्यालय में फैल गई. वहीं डीसी कार्यालय में आग लगने के बाद मौजूद कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हालांकि अगलगी से कार्यालय को अधिक नुकसान नहीं हुआ है. गढ़वा डीसी कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.