सिकंदराबाद में दो कोच में अचनाक लगी जबरदस्त आग, जल उठे ट्रेन के डिब्बे, देखें वीडियो - Fire broke out in train Coaches - FIRE BROKE OUT IN TRAIN COACHES
Published : Jun 20, 2024, 3:31 PM IST
सिकंदराबाद: तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन के दो कोच में आग लग गई. खबर के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास आलूगड्डा बावड़ी के करीब रखे एक पेंट्री और एक एसी कोच में आग लग गई. अच्छी बात यह रही कि दोनों कोच किसी ट्रेन से जुड़े नहीं थे. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच शुरू कर दी है.आग लगने की वजह क्या थी, पता लगाया जा रहा है.