छप्परपोश घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Fire In Bharatpur - FIRE IN BHARATPUR
Published : May 21, 2024, 12:49 PM IST
भरतपुर. जिले के बयाना सदर थाना इलाके के गांव पीलूपुरा में मंगलवार सुबह एक छप्परपोश घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. हवा चलने से आग पूरे छप्परपोश घर में फैल गई. इस हादसे में पूरा घर और उसमें रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. आग से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान जलने की आशंका है. पीड़ित घीसोली जाटव घीसोली किसान है और मजदूरी कर के परिवार पालता है. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सदर थाना एसएचओ रामदीन शर्मा ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया जा रहा है. पीड़ित के नुकसान का आकलन कर नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.