राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

लूणी स्टेशन पर खड़े रेल कोच में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं - FIRE IN TRAIN COACH

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 6:30 PM IST

जोधपुर : लूणी रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर बाद एक रेल कोच में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली की कुछ देर में ही पूरे कोच को अपने चपेट में ले लिया. रेलवे के कर्मचारी तत्काल आग बुझाने का प्रयास में जुट गए. जानकारी मिलने पर लूणी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जोधपुर रेल मंडल के प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुराना कंडम कोच था, जो लॉक पोजिशन में था. आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. पुराना कोच रेल लाइन पर खड़ा था. इसका उपयोग क्षेत्र में होने वाले रेल कार्य के कर्मचारी अपने लिए कैंपिंग कोच के रूप में कर रहे थे. दोपहर में इसमें खाना बन रहा था. इस दौरान आग लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details