दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Interview : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- साल 2047 तक विकसित भारत का संकल्प होगा साकार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 2:34 PM IST

द्वारका के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में फिनटेक फेस्टिवल इंडिया 2024 की शुरूआत हो गई है. केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका उद्घाटन किया. इस बार फिनटेक फेस्टिवल की थीम कनेक्टिंग इनोवेटर्स पर आधारित है. इसमें फिनटेक उद्योग को आकार देने वाले प्रमुख ट्रेंडिंग विषयों पर गहराई से चर्चा की जायेगी, जिसमें मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, द वर्ल्ड बैंक, यूके, गिफ्ट सिटी, जेपी मॉर्गन और चेज के प्रमुख नेताओं और विशेषज्ञों के नेतृत्व में चर्चा होगी. फिनटेक फेस्टीवल 8 मार्च तक चलेगा. इसमें 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया और बताया कि कैसे भारत 2014 के बाद विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था के पायदान पर पहुंचा है और किस तरीके से आने वाले समय में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था तक पहुंचेगा. वहीं कार्यक्रम के बाद मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ईटीवी भारत संवाददाता निखिल कुमार से खास बातचीत की है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में डिजिटल इंडिया के माध्यम से जन-जन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. बीते 10 साल में विकसित भारत का टारगेट तय हुआ है और साल 2047 तक भारत को एक संकल्प के जरिए विकसित बनाना है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details