अजय राय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन में हंगामा - Fighting in Congress conference - FIGHTING IN CONGRESS CONFERENCE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 29, 2024, 5:08 PM IST
प्रयागराज: फूलपुर में आयोजित कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. किसी बात को लेकर कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए. हालात इतने बेकाबू हो गए कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूसे चले. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. जिससे नाराज होकर कई नेता मंच से उतरकर नीचे बैठ गए. मंच से कार्यकर्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया जाता रहा लेकिन नतीजा नहीं निकला. मंच पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,राष्ट्रीय महासचिव अभिनाश पांडेय, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना मौजूद रहे. बता दें कि, फूलपुर उपचुनाव को लेकर आयोजित किया गया था कार्यक्रम जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.