'बाबा श्याम के दरबार मची रे होली...' फागन के भजनों पर जमकर झूमे भक्त - FAG MAHOTSAV
Published : Feb 23, 2025, 9:48 AM IST
उदयपुर : शनिवार को श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तुलसीदास जी की सराय डबोक एयरपोर्ट रोड में निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित हुई जो देर रात तक चली. इस भजन संध्या में फागण के भजनों पर भक्त नाचते-गाते और झूमते हुए दिखे. खाटूश्याम जी की तर्ज पर भव्य श्याम फागोत्सव मनाया मनाया गया. ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि श्याम बाबा और भक्तों के साथ फूलों की होली खेली गई. इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया. बाबा श्याम को छप्पन भोग धराया गया. वहीं, भक्त भी फागण के मीठे-मीठे भजनों पर झूमते नाचते हुए नजर आए.