पारा पहुंचा 48 पार, बाजार और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, आसमान से बरस रहे 'शोले' - Heat wave - HEAT WAVE
Published : May 28, 2024, 7:00 PM IST
धौलपुर. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. आसमान से बरस रहे शोलों के बीच जिले का तापमान मंगलवार को 48 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. भीषण गर्मी और तेज तपन की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने आवागमन की रफ्तार को काफी कम कर दिया है. भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. जूस, कोल्ड ड्रिंग, फल आदि पेयजल पदार्थ की बिक्री एकदम जोर पकड़ रही है. भीषण गर्मी की वजह से मौसमी बीमारियां भी फैल रही हैं. जिला अस्पताल में डायरिया एवं उल्टी दस्त के मरीजों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक नौतपा का असर आगे भी जारी रहेगा. नगर परिषद प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों के सड़क मार्ग पर दमकल गाड़ी से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है. जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने बताया कि तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चिकित्सा विभाग एवं पेयजल विभाग को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं.