Watch Video: अयोध्या का उत्साह, सुनिए रामलला का दर्शन करने आए भक्तों ने क्या कहा - अयोध्या में राम नाम
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 23, 2024, 9:53 PM IST
अयोध्या: अधिक सने देह भै भोरी, सरद ससिहि जनु चितव चकोरी.' यानी श्री रघुनाथ जी की छवि देखकर नेत्र थकित या निश्चल हो गए. अयोध्या में आज यही माहौल है. हर कोई एक बार अपने प्रभु के दर्शन कर लेना चाहता है. कोई घंटों लाइन में खड़ा रहा तो कोई अभी भी दर्शन करने का इन्तजार कर रहा है. हर किसी की आंखों में रामलला के लिए प्रेम दिखाई पड़ रहा है. हर कोई राम नाम की धुन में रमा हुआ है. कोई बिहार से आया है, तो कोई गुजरात से. कोई उड़ीसा से तो कोई बंगाल से. हर किसी की बस एक ही इच्छा है, राम जी के दर्शन हो जाएं. उत्साह और उमंग देखते बन रहा है. रामलला के दर्शन करने आए एक युवक ने कहा कि सुबह से मंदिर जाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण मौका नहीं मिल सका है. पैरों में दर्द है, लेकिन फिर भी मैं शाम तक दर्शन करके ही जाऊंगा. राम के आने का इन्तजार तो पूरा हो गया अब राम को देखने का इन्तजार है. पहले ही दिन लाखों की संख्या में लोग अयोध्या में पहुंच चुके हैं. हनुमान गढ़ी से जन्मभूमि जाने वाले रास्तों पर सिर्फ भगवा ही दिखाई पड़ रहा है. अयोध्या में राम नाम की लूट मची हुई है. कोई गाते हुए जा रहा है तो कोई नाचते हुए जा रहा है. हर कोई राम धुन में मगन है.