झारखंड

jharkhand

तेनुघाट डैम का बढ़ा जलस्तर, खोले गए आठ रेडियल फाटक - Eight gates of Tenughat Dam opened

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 7:31 PM IST

तेनुघाट डैम की तस्वीर (ETV BHARAT)

बोकारो: बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है. सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने बताया कि डैम का जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से आठ फाटक खोल दिया गया. सीडब्ल्यूसी रिपोर्ट के अनुसार डैम में प्रति घंटा लगभग डेढ़ से दो फीट पानी वृद्धि हो रही है. डैम में पानी स्टोरेज की क्षमता 852 से 882 फीट है लेकिन जलस्तर बढ़ने से डैम से सटे गांवों में अफरा-तफरी मच जाती है, जिसके कारण अत्यधिक मात्रा में पानी स्टोरेज नहीं की जा सकती है. बारिश से पूर्व 843 फीट पानी था लेकिन बारिश के बाद 860 से अधिक होने लगा. यदि डैम की पानी में कमी आई तो एक-दो फाटक बंद किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details