61 साल में पहली बार, बाबा महाकाल की नगरी में रावण ने दहन से पहले क्या मांग लिया - UJJAIN DUSSEHRA GROUND PULTA DAHAN
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 4:01 PM IST
उज्जैन: शहर के दशहरा मैदान में 101 फीट ऊंचा रावण का पुतला लगाया गया है. यहां रावण पुतला दहन पिछले 61 साल से किया जा रहा है. इसकी शुरूआत लाल अमरनाथ खत्री ने साल 1963 में की थी. इस बार पुतला दहन के माध्यम से लोगों को खास संदेश देने की कोशिश की गई है. पुतले पर एक पोस्टर लगा हुआ है जिसपर लिखा है, 'मुझे तो मोक्ष्य प्रभु श्री राम जी के द्वारा मिल चुका है, लेकिन आप के अंदर बैठे रावण का कब अंत होगा. ऐसे रावण जो बच्चियों के साथ दरिंदगी करते हैं. ऐसे रावण का दहन कब होगा.' आयोजन समिति के मनीष शर्मा ने बताया कि, 'हर साल यहां रावण का दहन किया जाता है. लेकिन इस बार हमने कुछ विशेष करने की कोशिश की है. इस पुतले के माध्यम से समाज में जो अत्याचारी घूम रहे हैं उनपर रोक लगाने के लिए अपील की गई है.'