उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

36वीं कांवड़ यात्रा पर निकली दिव्यांग शिवभक्त रीता, चार साल पहले हुई थी हादसे का शिकार, अब ट्राई साइकिल से ला रही गंगाजल - Kanwar Yatra by tricycles

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 6:19 PM IST

पिछले 36 सालों ने निकाल रहीं कांवड़ यात्रा (PHOTO credits ETV Bharat)

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होकर इन दिनों लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर गुजर रहे हैं. और भोलनाथ को प्रसन्न करने के भाव के साथ आस्था की कांवड़ लेकर चल रहे हैं. ऐसी ही एक महिला शिवभक्त हैं गाजियाबाद की रीता, इस बार 36वीं बार कांवड़ लेकर यात्रा कर रही हैं. हरिद्वार से ट्राई साइकिल से जल लेकर अपनी तीन बेटियों के साथ कांवड़ ला रहीं हैं. रीता ने बताया कि सावन का महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने और परिवार की सलामती के लिए वह बीते साढ़े तीन दशक से कांवड़ ला रही हैं. रीता ने बताया कि वह गाजियाबाद के सेक्टर 23 की रहने वाली हैं. शिव भक्त रीता ने बताया कि पिछले 4 साल से वह ट्राई साइकिल की मदद से ही कांवड़ ला रही हैं, जबकि उससे पहले वह पदयात्रा करती थी. चार साल पहले एक हादसे में चलने फिरने से लाचार हो गई. तब से भगवान में आस्था के चलते लगातार कांवड़ यात्रा पर निकल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details