डिंडौरी में अल सुबह चलती बस पर पथराव, एक युवक गंभीर रूप से घायल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 8, 2024, 3:32 PM IST
डिंडौरी। जिले में शुक्रवार तड़के चलती बस में कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. घटना में एक पत्थर खिड़़की का कांच तोड़कर सीट पर बैठे युवक के जबड़े में जा लगा. घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन युवक की हालत गंभीर होने की वजह से जबलपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक जा रहे थे. जहां सुबह चार बजे जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे में विक्रमपुर गांव के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है.