6 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा में UCC विधेयक पेश करेगी धामी सरकार, जानें अबतक क्या कुछ हुआ - UCC in Uttarakhand
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 30, 2024, 5:39 PM IST
|Updated : Jan 30, 2024, 5:58 PM IST
उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 से 8 फरवरी तक देहरादून स्थित उत्तराखंड विधानसभा में आयोजित होने जा रहा है. इस विशेष सत्र में धामी सरकार समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) विधेयक को सदन के पटल पर पेश कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, 5 फरवरी से शुरू होने वाले सत्र में पुष्कर सिंह धामी सरकार 6 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश करेगी. इससे पहले सीएम धामी ने बताया था कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है. कमेटी यूसीसी ड्राफ्ट 2 फरवरी को सरकार को सौंपेगी. यूसीसी ड्राफ्ट रिटायर्ड न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित की गई विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार किया गया है.