डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन - SHRINATHJI TEMPLE
Published : 5 hours ago
नाथद्वारा: दो दिवसीय नाथद्वारा दौरे पर पहुंची डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शनिवार सुबह श्रीनाथजी के दर्शन किए. प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने श्रीजी प्रभु की झांकी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की. दर्शन उपरांत लाल छत पर चिरंजीव विशाल बावा ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी का रजाई, उपरना ओढाकर और प्रसाद प्रदान कर सम्मान किया. इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल उपाध्याय, प्रकाश सामोता, मदनसिंह चौहान व शंभु शर्मा सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दो दिनों तक राजसमंद और उदयपुर के दौरे पर रहेंगी. शनिवार को नाथद्वारा से देसूरी के लिए प्रस्थान कर सड़क व घाट सेक्शन का अवलोकन करेंगी. फिर 3.30 बजे भाजपा जिला कार्यालय राजसमंद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.