श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में सजाई गई चांदी की आंगी, कुछ ऐसा दिखा नजारा - Shri Parshvanath Jain temple Barmer
Published : Sep 1, 2024, 10:57 PM IST
बाड़मेर : जैन धर्म के सबसे बड़े पर्यूषण महापर्व को लेकर जैन मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन रविवार रात को बाड़मेर शहर के महावीर चौक स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चांदी की बर्क (पेपर) से आंगी सजाई गई. मन्दिर में श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान और श्री महावीर स्वामी भगवान की प्रतिमाओं को विशेष रूप से सजाया गया. मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रवीण सेठिया ने बताया कि 8 दिनों तक मंदिरों में हर दिन एक विशेष आंगी सजाई जाती है. आज मंदिर में चांदी की बर्क की आंगी सजाई गई है. इससे बनाने में करीब दो-ढाई घण्टों का समय लगा है. बता दें कि पर्युषण पर्व 31 अगस्त से शुरू हुए जो कि आगामी 8 सिम्बर तक चलेंगे.