मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बाबा बागेश्वर ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के किए दर्शन, धूमावती माई को किया दंडवत प्रणाम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 11:00 PM IST

दतिया। सनातन धर्म के प्रवर्तक कट्टर हिंदूवादी छवि के प्रसिद्ध कथावाचक बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को मां पीतांबरा की शरण में पहुंचे. उन्होंने मां पीतांबरा के दर्शन किए और धूमावती माई को दंडवत प्रणाम किया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन सुनकर हजारों की संख्या में उनके अनुयाई पीतांबरा मंदिर पहुंच गए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि ''बागेश्वर धाम छतरपुर में महाशिवरात्रि पर 155 कन्याओं की शादी का आयोजन किया गया है. पर्व पर वह निर्विघ्न संपन्न हो जाए इसलिए भगवती पीतांबरा माई की शरण में आया हूं.'' पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष विमान से दतिया पहुंचे थे. पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना करने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. यहां उन्होंने कहा कि ''भारत में सनातन की ध्वजा पताका लहरा रही है. अयोध्या में भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराज गए हैं अब मथुरा की बारी है. बागेश्वर धाम पर महाशिवरात्रि के पर्व पर 155 कन्याओं की शादी होना है वह निर्मित संपन्न हो माई से यही प्रार्थना करने आए हैं. सनातन का झंडा बुलंद करेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details