जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली बच्चों ने मोहा सबका मन - cultural program organized - CULTURAL PROGRAM ORGANIZED
Published : Aug 16, 2024, 9:54 AM IST
जामताड़ाः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला. जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपने नृत्य, गीत और संगीत प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन किया और सबका मन मोह लिया. वहां उपस्थित पदाधिकारी और लोगों ने खूब आनंद लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपायुक्त कुमुद सहाय, डीडीसी अनुमंडल पदाधिकारी, अपर सामाहर्ता सहित जिले भर के सभी पदाधिकारी अपने परिवार के साथ शरीक हुए. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की तरफ से जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया. उपायुक्त ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कृत किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.