राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

शिवपुरी धाम के 525 शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचा क्रोकोडाइल!

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

कोटा. जिले में मगरमच्छों की भरमार है, हर वाटर बॉडी में उनकी उपस्थिति दर्ज की जा रही है और लगातार संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में मगरमच्छ आसपास आबादी में भी जाने लगे हैं. थेकड़ा स्थित शिवपुरी धाम स्वास्तिक के आकार में बने 525 शिवलिंगों के लिए प्रसिद्ध है और वहां पर ही 8 फीट लंबा करीब 100 किलो वजनी मगरमच्छ सुबह पहुंच गया यह मंदिर परिसर में ही मौजूद था. इससे मंदिर में पहुंचे अन्य दर्शनार्थियों में भय व्याप्त हो गया. मगरमच्छ मंदिर में भोजन की तलाश में पहुंचा था और मुंह खोलकर ही बैठा हुआ था. इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन ने वन विभाग को दी, जिसके बाद वीरेंद्र सिंह हाडा के नेतृत्व में पूरी टीम मौके पर पहुंची. भारी भरकम मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया और उसका रेस्क्यू कर देवली अरब रोड स्थित क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट नगर वन में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details