ETV Bharat / state

Rajasthan: आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ा एक्शन, DoIT की एक कंपनी के GM के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी का बड़ा एक्शन. डीओआईटी की कंपनी के जीएम के ठिकानों पर छापेमारी.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

ETV BHARAT JAIPUR
एसीबी की छापेमारी (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : आय से अधिक संपत्ति को लेकर डीओआईटी की एक कंपनी के जीएम के ठिकानों पर एसीबी की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. राजकॉम्प के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी छापेमारी की कर्रवाई को अंजाम दे रही है. शुरुआती जांच में अभी तक एसीबी को कई महंगी गाड़ियां, जिनमें पोर्श, डिफेंडर, स्कॉर्पियो, थार सहित अन्य महंगी गाड़ियां मिली हैं. एसीबी की टीमें इन गाड़ियों की जांच कर रही है. आधा दर्जन से अधिक अधिकारी कार्रवाई में लगे हैं. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एसीबी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि राजकॉम्प के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करके आय से अधिक धन अर्जित किया है. शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई. उसके बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त करके सर्च की कार्रवाई शुरू की गई है. कार्रवाई के लिए अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया है. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग ती में कार्रवाई कर रही है. शनिवार सुबह से जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद समेत अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली और गाजियाबाद स्थित घर पर डिफेंडर, पोर्श, थार जैसी लक्जरी गाड़ियां भी मिली है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है. आरोपी के ठिकानों पर दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - एसीबी की छापेमारी : आरटीओ इंस्पेक्टर के ठिकानों पर सर्च, नकद राशि और डॉक्यूमेंट बरामद - ACB Action

एसओजी की छापेमारी की कार्रवाई से कई अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में एसीबी की टीम को दिल्ली और गाजियाबाद स्थित ठिकानों पर लग्जरी गाड़ियां मिली है. राजकॉम्प के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की ओर से सर्च की कार्रवाई जारी है. छापे मार कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनकी भी जांच पड़ताल की जाएगी. बैंक खातों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरा खुलासा किया जाएगा.

जयपुर : आय से अधिक संपत्ति को लेकर डीओआईटी की एक कंपनी के जीएम के ठिकानों पर एसीबी की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. राजकॉम्प के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी छापेमारी की कर्रवाई को अंजाम दे रही है. शुरुआती जांच में अभी तक एसीबी को कई महंगी गाड़ियां, जिनमें पोर्श, डिफेंडर, स्कॉर्पियो, थार सहित अन्य महंगी गाड़ियां मिली हैं. एसीबी की टीमें इन गाड़ियों की जांच कर रही है. आधा दर्जन से अधिक अधिकारी कार्रवाई में लगे हैं. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एसीबी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि राजकॉम्प के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करके आय से अधिक धन अर्जित किया है. शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई. उसके बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त करके सर्च की कार्रवाई शुरू की गई है. कार्रवाई के लिए अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया है. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग ती में कार्रवाई कर रही है. शनिवार सुबह से जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद समेत अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली और गाजियाबाद स्थित घर पर डिफेंडर, पोर्श, थार जैसी लक्जरी गाड़ियां भी मिली है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है. आरोपी के ठिकानों पर दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - एसीबी की छापेमारी : आरटीओ इंस्पेक्टर के ठिकानों पर सर्च, नकद राशि और डॉक्यूमेंट बरामद - ACB Action

एसओजी की छापेमारी की कार्रवाई से कई अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में एसीबी की टीम को दिल्ली और गाजियाबाद स्थित ठिकानों पर लग्जरी गाड़ियां मिली है. राजकॉम्प के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की ओर से सर्च की कार्रवाई जारी है. छापे मार कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनकी भी जांच पड़ताल की जाएगी. बैंक खातों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरा खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.