गणतंत्र दिवस के रंग, हार्मनी ऑफ द पाइंस के संग - REPUBLIC DAY
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jan 26, 2025, 9:33 AM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश के इन पुलिस जवानों ने देश सेवा के साथ-साथ संगीत को भी अपना पैशन बनाया. पूरे हिंदुस्तान के दिलों में हिमाचल पुलिस के ये जवान राज करते है. हर इंसान सुकून की तलाश करता है. इसी तरह हार्मनी ऑफ द पाइंस के इन जवानों को संगीत में सुकून मिलता है. आज हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग कोने में हार्मनी ऑफ द पाइंस का जलवा देखने को मिलता है. जो आज हिमाचल की शान बन चुकी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देखिए हिमाचल पुलिस के इन जवानों को सुनिए, जो अपनी गीत और संगीत से आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.