रांची में मंईयां सम्मान राशि का वितरण, पांच जिलों के लाभुकों को मिल रहा लाभ - Maiyna Samman Yojana - MAIYNA SAMMAN YOJANA
Published : Sep 4, 2024, 2:55 PM IST
|Updated : Sep 4, 2024, 4:04 PM IST
रांची के नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गई है. जिसमें मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रूबरू हो रहे हैं. इस दौरान पांच जिलों के लाभुकों के बीच सम्मान राशि का वितरण किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन पांच जिले से आने वाले लाभुकों के बीच राशि वितरण कर रहे हैं. लाभुकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. अलग-अलग जिला के लिए इन्क्लोजर बनाए गए हैं, जहां संबंधित जिले के अधिकारी, सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों मौजूद हैं. हर इन्क्लोजर में लाभुकों के लिए पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था की गई है.
Last Updated : Sep 4, 2024, 4:04 PM IST