चतरा में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आज से आगाज, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे उद्घाटन - राजकीय इटखोरी महोत्सव
Published : Feb 19, 2024, 2:16 PM IST
चतराः सुप्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आज से आगाज हो जाएगा. महोत्सव का आगाज राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किसुन दास के आलावे अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा. महोत्सव की तैयारीयां जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी कर ली गई हैं. वहीं महोत्सव के दौरान आम जनों की सुरक्षा से संबंधित कड़े इंतजाम किए गए हैं. महोत्सव आज से लेकर 21 फरवरी तक चलेगा. महोत्सव में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज दोपहर हेलीकॉप्टर से इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव स्थल पहुंचेंगे. महोत्सव में बॉलीवुड, भोजपुरी और नागपुरी के अलावे कई नामचीन कलाकार अपना जलवा बिखेरने के लिए पहुंचेंगे. महोत्सव के पहले दिन भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के अलावे अन्य लोक गायक अपनी प्रस्तुति देंगे.