सीएम चंपई का विरोधियों पर निशाना, कहा- नाम लेने का मन नहीं था, अभी स्थिति ऐसी बन गई कि सबका नाम लेना पड़ा - मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
Published : Feb 5, 2024, 2:39 PM IST
|Updated : Feb 5, 2024, 2:54 PM IST
CM Champai Soren in special session of Jharkhand Assembly. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरकार ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. इससे पहले झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हर दिन विपक्ष हमें भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ाता है, अगर हम ऐसे नाम लेना शुरू कर दें तो फिर स्थिति अलग हो जाएगी. हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया गया है. हेमंत सोरेन पर किसी भी तरह की कोई प्रमाण नहीं मिलने के बाद भी उनको फंसाने का काम किया जा रहा है. बंधु तिर्की के पास 5 लाख मिला था, जिसकी वजह से उनकी सदस्यता चली गई, जबकि भानु प्रताप शाही के सात करोड़ रुपए को ईडी ने जब्त किया, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मेरा मन किसी का नाम लेने का नहीं था लेकिन अभी स्थिति ऐसी बन गई है कि नाम लेना पड़ा. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय और जांच एजेंसी को टूल के तौर पर उपयोग कर रही है. चंपई सोरेन ने कहा कि जिस जमीन के मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है, उसमें उनके नाम पर कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम लोगों के पैदा होने से पहले लगभग डेढ़ सौ साल से पहले यहां खनन का काम चल रहा है. यहां पर इतनी खदान है हम खदान संपन्न हैं, उसके बाद भी झारखंड पिछड़े राज्यों में है. जो खदान हुआ यहां के आदिवासी मूलवासियों को कुछ नहीं मिला, जो लोग मुंबई और गुजरात के थे उन लोगों को फायदा मिला. यहां के आदिवासी मूलवासी को सिर्फ विस्थापन मिला है.