सीएम चंपई सोरेन ने पलामू में 456.63 करोड़ की पाइप लाइन सिंचाई योजना का किया शिलान्यास - पाइपलाइन सिंचाई योजना
Published : Feb 10, 2024, 12:22 PM IST
|Updated : Feb 11, 2024, 6:59 PM IST
पलामू: सीएम चंपई सोरेन ने पलामू में 456.63 करोड़ की पाइप लाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से करीब 96 गांवों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा. इस योजना के लिए तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली कैबिनेट स्वीकृति दी थी. इसके लिए पिछले चार सालों से लगातार काम चल रहा था. इसके तहत पलामू के 11 प्रमंडलों को सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत 13 जलाशयों को पानी से भरा जाना है. इसके लिए तीन सोन, कोयल और औरंगा नदी से पानी पाइपलाइल से पलामू लाया जाएगा. इस पानी को छतरपुर, सुखनदिया, करमाकला विश्रामपुर धनकाई और ताली बांध तालाब में रखा जाएगा.