राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा का लिया आशीर्वाद - CM and Deputy CM in pushkar - CM AND DEPUTY CM IN PUSHKAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 6:18 PM IST

अजमेर. पुष्कर के मेला मैदान में भाजपा की विजय शंख नाद सभा के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. हैलीपेड से सीएम भजनलाल शर्मा सीधे पुष्कर के पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने सरोवर की विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर पंहुचे और दर्शन किए. तीर्थ पुरोहित संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात की और पुष्कर तीर्थ के सर्वांगीण विकास और पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की रोकथाम की मांग की. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मोदी की सभा की तैयारी के मद्देनजर रात में पुष्कर पहुंच गई थी. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पुष्कर के पवित्र सरोवर के ब्रह्मघाट पर पहुंची, जहां उन्होंने भी सरोवर का अभिषेक करके पूजा अर्चना की. दिया कुमारी ने दावा किया कि राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भाजपा जीत रही है. इस बार सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का फोकस जीत का मार्जिन बढ़ाने पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details