LIVE: जमशेदपुर में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अबुआ आवास स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में कर रहे शिरकत - जमशेदपुर में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
Published : Feb 9, 2024, 1:22 PM IST
|Updated : Feb 10, 2024, 11:48 AM IST
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जमशेदपुर के दौरे पर हैं. वो सीएम बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे हैं. उनके आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन यहां अबुआ आवास से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. वो यहां प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण कर रहे हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में किया गया है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हर आने-जाने वाले पर पुलिस निगरानी रख रही है.