LIVE: दुमका में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण समारोह - मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
Published : Feb 13, 2024, 1:14 PM IST
|Updated : Feb 13, 2024, 3:34 PM IST
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दुमका दौरे पर हैं. वो यहां अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पहली किस्त भी जारी की. इससे पहले मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से दुमका पहुंचे. दुमका पहुंचने पर प्रशासनिक और पुलिस के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दुमका के 9800 अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण कर रहे है. साथ ही उनके लिए प्रथम क़िस्त भी निर्गत की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री का यह दूसरा दुमका दौरा है. मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद वो यहां पार्टी के स्थापना दिवस में शिरकत करने आए थे.