सड़क पर पोहा खाते दिखे देश के सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ, दुकानदार से बोले-काबिल लगते हो - lok sabha election 2024
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 17, 2024, 9:53 AM IST
|Updated : Mar 17, 2024, 11:34 AM IST
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के दौरान कई नजारे देखने को मिल रहे हैं. देश के सबसे अमीर सांसद और छिंदवाड़ा के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ शहर का मिजाज जानने के लिए छिंदवाड़ा की गलियों में निकले. उन्होंने मानसरोवर बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर गुमठी लगाकर पोहा बेचने वाले रवि से पोहा लेकर खाया, साथ ही चुनावी मिजाज की चर्चा भी की. इस दौरान नकुलनाथ ने कहा कि ''आपके जैसे होनहार युवाओं पर मुझे गर्व है, जो अपनी मेहनत और काबिलियत से अपनी प्रसिद्धि बना रहे हैं और अपना परिवार चला रहे हैं. मेरी ओर से आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ.'' बता दें कि कुछ दिन पहले ही सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ भी खेतों में किसानों के साथ गेंहू काटते नजर आई थीं.