छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों का रण, दोपहर 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत मतदान, Live From Raipur - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 26, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 2:15 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. 3 लोकसभा सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 6 बजे से लोगों की लाइन पोलिंग बूथ पर लग गई. लोग बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने भी तीनों लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले लोगों से सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की अपील की हैं. मतदान के दौरान कई रंग देखने को मिल रहे हैं. शादी का सीजन होने के कारण दूल्हा दूल्हन पहले वोट कर रहे हैं उसके बाद शादी. भीषण गर्मी के बावजूद बुजुर्ग मतदाता भी वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर खास तैयारी कर रखी है. गर्मी को देखते हुए पोलिंग बूथ पर आने वाले वोटर्स को शरबत और ओआरएस का घोल दिया जा रहा है.दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 53.09 प्रतिशत मतदान 1- राजनांदगांव-  14.59  प्रतिशत2- कांकेर-  17.53 प्रतिशत3- महासमुंद- 14.33  प्रतिशत11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 35.47 प्रतिशत मतदान1- राजनांदगांव-  32.99 प्रतिशत2- कांकेर-  39.38 प्रतिशत3- महासमुंद- 34.43 प्रतिशतसुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत मतदान 1- राजनांदगांव-  14.59  प्रतिशत2- कांकेर-  17.53 प्रतिशत3- महासमुंद- 14.33  प्रतिशत
Last Updated : Apr 26, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details